मामाजी नूतन चित्रकथा (बाद में नूतन कॉमिक्स) के प्रसिद्ध एवम प्रमुख किरदारों में से एक थे. मामाजी के चरित्र को सफ़ेद बालों तथा बड़ी-बड़ी मुछों वाले एक बुजुर्ग के रूप में चित्रित किया गया है. परन्तु उम्र के इस ढलान पर भी वो एक तंदरुस्त पुरुष हैं जो समाज में व्याप्त बुराइयों के विरुद्ध, देश और उसके निवासियों की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. एक सच्चे समाज सुधारक और भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी, हमारे मामाजी दुनिया में सबसे ज्यादा अपराध और अपराधियों से नफ़रत करते हैं. और उन्हें सजा दिलाने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं, परन्तु क़ानून के दायरे में रहकर... मामाजी का असली नाम सोमदत्त हैं. बचपन में लोग उन्हें सोमू कहकर बुलाते थे. परन्तु बाद में अपनेपन व सम्मान के कारण लोग उन्हें मामाजी कहकर पुकारने लगे.
Download 09MB
Download 27 MB
No comments:
Post a Comment