Friday 25 May 2012

MCK(S)-388-मकड़ी रानी और किंग कोबरा


Download 10MB
Download 38MB
मकड़ी रानी और किंग कोबरा
मेरी जानकारी में ये एक मात्र कॉमिक्स है जो की अभी तक कहीं अपलोड नहीं है . इस कॉमिक्स के साथ मकड़ी रानी सिरीज़ का समापन माना जा सकता है मनोज कॉमिक्स में मकड़ी रानी एक प्रमुख चरित्र थी, पहली लेडी सुपर हीरो इन हिंदी कॉमिक्स वर्ल्ड. राज कॉमिक्स वालों ने बाद में "शक्ती" सिरीज़ निकली थी पर वो मकड़ी रानी के मुकाबले कुछ भी नहीं थी. मकड़ी रानी के लगभग सारी कहानी असीत चटर्जी जी ने लिखी है. और बहुत ही अच्छा लिखा है. लेकिन उस समय मनोज कॉमिक्स में ही राम-रहीम, महाबाली शेरा,शेरबाज़, काला प्रेत, जैसे किरदार थे और राज कॉमिक्स में नागराज ,ध्रुव जैसे किरदारों से मुकाबला था मकड़ी रानी का. और जिसने भी मकड़ी रानी पढ़ा उसने शायद ही कभी इससे पसंद न किया हो. मकड़ी रानी की कहानी राम-रहीम की कॉमिक्स के टक्कर की होती थी और कुछ कहानियां तो राम-रहीम की कहानी से भी बेहतर है. और इश्वर की मुझ पर कृपा है की मकड़ी रानी के एक कॉमिक्स को छोड़कर सारी मेरे पास उपलभ्ध है. ये कहानी भी बेहतरीन है पढ़े और इसका पूरा मज़ा लें

No comments:

Post a Comment

MC-1112-Ma Ka Karz

https://drive.google.com/open?id=0B6ar1oxMdhzaQS1RUjc4ZW5NZTg