Friday, 20 July 2012

Radha Comics-Pishach Robot

राधा कॉमिक्स- पिशाच रोबोट
 ये प्रोफेसर प्रेमनाथ/प्रेतनाथ की एक और शानदार कॉमिक्स है. और मेरे विचार से ये इस सिरीज़ की आखरी कॉमिक्स है. प्रोफ़ेसर प्रेमनाथ इसके बाद मुझे बौना जासूस की कॉमिक्स 'काफिया का तहलका' में नज़र आये थे. पर अलग से इनकी कोई और कॉमिक्स मेरी नज़र में नहीं आई, अगर किसी के पास इन कॉमिक्स के बाद भी कोई कॉमिक्स है तो इसे जरुर यहाँ बताये और अगर संभव हो तो उसे अपलोड भी करें.

 अब बात करते है प्रोफ़ेसर साहब की, अभी भी अपनी बनायीं भूत मशीन की बेहरबानी से भूत बन कर घूम रहे है, और ऐसा लगता है की कभी दुबारा इंसान नहीं बन पाएंगे, और पिछली बार जिस तरह उन्होंने एक ख़ूनी का पता लगाकर लोगो की मदद की थी इस बार वो भूतों की मदद करेंगे, "पिशाच रोबोट" से . किसी सनकी ने बनाया पिशाच रोबोट, जो सब भूतो को क़ैद करता जा रहा था और 'भूतों के शहंशाह' की ये नैतिक जिम्मदारी बनती है की वो अपनी प्रजा की मदद करें और खुद की भी. वरना भूत बनकर भी आजाद नहीं रह पाएंगे. अब वो किस तरह इस मुशीबत से बचते है और कैसे सभी भूतों को बचाते है, यही हम को यहाँ पढने को मिलेगा. इसे पढ़िए और इस बेहतर कहानी का आनंद लीजिये. तब तक मै अपनी इन्तहान की तैयारी करता हूँ. फिर मिलते है .......

4 comments:

MC-1112-Ma Ka Karz

https://drive.google.com/open?id=0B6ar1oxMdhzaQS1RUjc4ZW5NZTg