गोथम कॉमिक्स-०१- मौत है मेरा भाई (टार्जन)
"टार्जन" ,कॉमिक्स की दुनियां के सबसे बड़े चरित्र में से एक, हाँ एक मायने में तो जरुर नम्बर एक बन जाता है की इस चरित्र से ज्यदा किसी चरित्र की नक़ल नहीं हुयी है, अगर हम हिंदी कॉमिक्स जगत की बात करें, तो सिर्फ राज कॉमिक्स अपवाद है वरना जितने भी प्रकासक हुए है उन सब ने टार्जन की नक़ल करके कॉमिक्स जरुर छापी है, राज कॉमिक्स वालों ने पहले तो टार्जन की नक़ल नहीं की थी, और जंगल पर आधारित एक चरित्र "भेड़िया" की कॉमिक्स छापी थी पर उसे भी बाद में टार्जन की नक़ल की तरह कोबी को भेड़िया से अलग कर भेड़िया को टार्जन ही बना दिया है,
बाकि मनोज कॉमिक्स ने महाबली शेरा टार्जन की पूरी नक़ल है
डाइमन्ड कॉमिक्स ने महाबली शाका भी पूरी तरह टार्जन ही है.
तुलसी कॉमिक्स में अंगारा का पहनावा छोड़ दिया जाये तो टार्जन है.
राधा कॉमिक्स में महाबली ज्वाला
परंपरा कॉमिक्स में शक्तिमान
इनके अलावा और भी बहुत है जिनके नाम लिख पाना मेरे लिए संभव नहीं होगा कुछ नाम तो याद आ रहे है उन्हें यहाँ लिख रहा हूँ .
महाबली भूचाल ,महाबली लांगुरा ,महाबली जोंगा,महाबली आकाश और भी बहुत है जिन्हें देसी टार्जन कहा जा सकता है.
ये इस चरित्र का जहुरा है की इस चरित्र की नक़ल करने से कोई अपने आप को रोक नहीं पाया. गोथम कॉमिक्स ने इन असली अंग्रेजी चरित्र को हिंदी में लिखने का प्रयास किया था ये कॉमिक्स उसी का नतीजा है. इस कॉमिक्स को देखकर ये तो साबित हो जाता है की कागज का बहाना बना कर जो राज कॉमिक्स वाले अनाप -सनाप पैसे ले रहे है उसकी कोई जरुरत नहीं है ये कॉमिक्स १० रुपये में २० पन्नो के साथ आई है और इसकी कहानी और चित्रांकन राज कॉमिक्स की आज की कॉमिक्स से कहीं ज्यादा बेहतर है. और दाम भी मात्र १० रुपये. वही राज कॉमिक्स वाले ४२ पन्ने की कॉमिक्स ३० रुपये में बेच रहे है जिनकी कहानी और चित्रांकन की बात न की जाये तो बेहतर होगा. चलिए ये तो चलता रहता है आप इस बेहतर कॉमिक्स का आनंद उठाये फिर मिलते है ................
Thanks a lot Manoj bro
ReplyDeleteWelcome Brother
ReplyDelete