Download 10 MB
Download 30 MB
मनोज कॉमिक्स-६३७-चोर के घर चोरी
चोर के घर चोरी जैसा कि नाम से ही लग रहा है कि कहानी कैसी होगी,और सच कहू तो कहानी काफी हद तक वैसी ही है। अंसार अख्तर जी की लिखी ये कहानी है लाजबाब है,
कहानी सुरु होती है एक चोर से जो कि जेल में बंद है,और जो ये तय कर लेता है कि वो कभी चोरी नहीं करेगा। और जब वो जेल से छूटता है तो अपनी पूरी कोशिश करता है कि उसे चोरी न करनी पड़े पर जैसा कि हम सब जानते है कि दुनियां किसी सच्चे आदमी को तो अपनाती नहीं किसी चोर को कैसे अपना लेती पर हमारा नायक इसके लिए प्रतिबद्ध रहता है कि चोरी नहीं करेगा पर कुछ दिनों में उसके भूखे रहने कि नौबत आ जाती है फिर वो मज़बूरी में अपने एक और चोर मित्र कि सलाह पर आखरी चोरी का मन बनता है।
इसके बाद क्या होता है इसके लिए तो आप को ये कॉमिक्स पूरी पढ़नी पड़ेगी। सवाल कई है जैसे क्या उनकी चोरी सफल होती है ? क्या दोनों पकडे जाते है? क्या कुछ और ही मोड़ आता है इस कहानी में ?
मै बस इतना बता सकता हूँ कि कहानी पढ़ने के बाद आप वाह कह उठेंगे। बहुत ही बढ़िया कहानी।
Download 30 MB
मनोज कॉमिक्स-६३७-चोर के घर चोरी
चोर के घर चोरी जैसा कि नाम से ही लग रहा है कि कहानी कैसी होगी,और सच कहू तो कहानी काफी हद तक वैसी ही है। अंसार अख्तर जी की लिखी ये कहानी है लाजबाब है,
कहानी सुरु होती है एक चोर से जो कि जेल में बंद है,और जो ये तय कर लेता है कि वो कभी चोरी नहीं करेगा। और जब वो जेल से छूटता है तो अपनी पूरी कोशिश करता है कि उसे चोरी न करनी पड़े पर जैसा कि हम सब जानते है कि दुनियां किसी सच्चे आदमी को तो अपनाती नहीं किसी चोर को कैसे अपना लेती पर हमारा नायक इसके लिए प्रतिबद्ध रहता है कि चोरी नहीं करेगा पर कुछ दिनों में उसके भूखे रहने कि नौबत आ जाती है फिर वो मज़बूरी में अपने एक और चोर मित्र कि सलाह पर आखरी चोरी का मन बनता है।
इसके बाद क्या होता है इसके लिए तो आप को ये कॉमिक्स पूरी पढ़नी पड़ेगी। सवाल कई है जैसे क्या उनकी चोरी सफल होती है ? क्या दोनों पकडे जाते है? क्या कुछ और ही मोड़ आता है इस कहानी में ?
मै बस इतना बता सकता हूँ कि कहानी पढ़ने के बाद आप वाह कह उठेंगे। बहुत ही बढ़िया कहानी।
No comments:
Post a Comment