Saturday 26 August 2017

Prabhat Chitrakatha-Patharon Ki Nagri


Download 10 MB
Download 34 MB
प्रभात कॉमिक्स - पत्थरों की नगरी
 प्रभात कॉमिक्स की एक और शानदार कॉमिक्स। प्रभात कॉमिक्स, नीलम कॉमिक्स , नूतन कॉमिक्स,गोयल कॉमिक्स और पवन कॉमिक्स इन सभी में अगर कुछ कमी थी तो वो सिर्फ ये थी की ये अपनी कॉमिक्स का ठीक से प्रचार नहीं करते थे। वरना इनके चित्र और कहानी किसी भी पब्लिकेशन से ख़राब नहीं थी। बस इन्होने अपनी कहानियों का ठीक से प्रचार नहीं किया। पर ऐसा भी नहीं है की इन्होने बेचने पर ध्यान नहीं दिया था। इनका तरीका सीधा ग्राहक तक पहुंचने का था। इनकी लाइब्रेरी योजना मनोज कॉमिक्स , तुलसी कॉमिक्स और राज कॉमिक्स से कही बेहतर थी पर कम प्रचार होने के करण नए ग्राहक इन्हे कम मिलते थे। कहानी के लिहाज़ से कॉमिक्स अच्छी है। कहानी का कई हिस्सा मनोज कॉमिक्स की कुछ कहानियों से मिलता है अब ये कहना मुश्किल है की इस कॉमिक्स को कॉपी किया गया था या ये कॉमिक्स उन कॉमिक्स से प्रभावित है।
 कहानी शुरू होती है रानी द्वारा दो पुत्रों को जन्म देकर मरने से। राजा अपने बच्चों के लिए दूसरा विवाह न करने का निश्चय लेता है। परन्तु वो एक नीच कुल के स्त्री पर मोहित होकर विवाह कर लेता है। इसके बाद दोनों राज कुमारों को मरवाने के लिए नयी रानी जाल बुनती है और सफल रहती है राजा दोनों राज कुमारों को मौत की सजा सुनाता है। इसके बाद है वो तो आप को कहानी पढ़ कर ही पता लग पायेगा।
पिछले कुछ दिनों से जो घटनाक्रम कॉमिक्स ब्लॉग को लेकर चल रहा है वो चिंताजनक है। जिन लोगो ने पुरानी कॉमिक्स बचाने के लिए रात-दिन एक कर दिया था वो ही सबसे बड़े खलनायक साबित कर दिए गए। जिनमे से एक मै भी हूँ। फिलहाल कुछ बाते साफ़ है की ब्लॉग पर कॉमिक्स अपलोड चलता रहेगा। जिन कॉमिक्स के लिंक डिलीट हो गए थे लगभग वो सभी कॉमिक्स दुबारा से अपलोड कर दी गयी है परन्तु अभी उन्हें ब्लॉग पर अपडेट नहीं कर पाया हूँ वो भी जल्द ही कर दूंगा। मनोज कॉमिक्स के सीरियल नंबर १ से ११०० तक सभी कॉमिक्स अपलोड हो गए है अगले महीने तक अगर संभव हुवा तो पूरी मनोज कॉमिक्स नेट पर अपलोड हो जाएगी। मै अभी दूसरा ब्लॉग अपडेट नहीं कर रहा हूँ परन्तु जल्द ही उससे प्राइवेट करके फिर से सारे लिंक अपडेट कर दूंगा। आप सभी से अनुरोध करूँगा की मै इस ब्लॉग पर एक पेज बना रहा हूँ उस पेज पर कमेंट बॉक्स में जा कर अपना नाम और मेल आई डी लिख दें जिससे जब मै ब्लॉग को प्राइवेट करूँ तो उन्हें रिक्वेस्ट भेज सकू। संभव है की मै उस ब्लॉग के मेंबर सिप के लिए कुछ चार्ज करूँ। जिससे ब्लॉग को नुकशान पहुंचाने वाले लोगो से ब्लॉग को बचाया जा सके।
 जिनको मनोज कॉमिक्स जल्दी से चाहिए वो मुझे एक पेन ड्राइव +१०० पोस्टल भेज कर सभी कॉमिक्स मंगवा सकते है या भी आप मेरे ब्लॉग के अपडेट होने तक इंतज़ार कर सकते है। आप मेरे घर आकर भी इन सभी कॉमिक्स की सॉफ्ट कॉपी प्राप्त कर सकते है।
बस आप सब से एक ही अनुरोध है की जो मिसिंग कॉमिक्स अपलोड कर रहा हूँ उनके लिंक फ्री में न मांगे क्योंकि वो सभी कॉमिक्स मै खुद पैसे दे कर स्कैन करवा रहा हूँ।
आज के लिए इतना ही फिर जल्द ही नहीं कॉमिक्स के साथ दुबारा मिलते है।

1 comment:

  1. Sir comics download nahi ho rahe. Please inka link jaldi se upload kijiye

    ReplyDelete

MC-1112-Ma Ka Karz

https://drive.google.com/open?id=0B6ar1oxMdhzaQS1RUjc4ZW5NZTg