ये कॉमिक्स जिसका नाम तो राधा कॉमिक्स वाले भी नहीं लेना चाहते होंगे. हिंदी कॉमिक्स की ये शायद ये सबसे बड़ी विवाद वाली कॉमिक्स थी. राज कॉमिक्स के नागराज की ये चरित्र नक़ल लगता था और आखिर राधा कॉमिक्स वालों को एक कॉमिक्स के बाद ही इसे बंद करना पड़ा. वैसे तो कहानी के हिसाब से इस कॉमिक्स ने मुझे निराश बिलकुल भी नहीं किया, ये नागराज कॉमिक्स से मिलता तो जरुर था पर पूरी तरह से कॉपी कहना मै सही नहीं समझता. कहानी के लिहाज़ से ये कॉमिक्स शुरू के कुछ पन्ने तो नक़ल लगते है लेकिन बाद में कहानी नागराज की कॉमिक्स से अलग हो जाती है, मुझे ऐसा लगता है की अगर इसका चित्रांकन नागराज से मिलता नहीं होता तो शायद ये कॉमिक्स कभी भी बंद नहीं होता. पर चित्र देखकर तो ये पूरा नागराज ही लगता है इसलिए इसकी कहानी पर भी ऐतराज किया गया.. वैसे ये बात तो है की अगर टी आर सिप्पी कुछ लिखेंगे और वो किसी की कॉपी न हो तो ऐसा कम ही होता है. वैसे तो ये कॉमिक्स नेट पर उपलभध है लेकिन वो शायद कैमरा प्रिंट है इसलिए इस कॉमिक्स को दूबारा स्कैन किया है ये कॉमिक्स देवेन्द्र भाई की दी है उनको इस कॉमिक्स के लिए तहे दिल से धन्यबाद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
MCV-44 दिव्यशक्ती का बेटा (राम-रहीम ) http://www.mediafire.com/file/1uci6an9dt8ync3/099+MCV-044+DIVYA+SHAKTI+KA+BETA.pdf MC-994 क्रुकबॉण्ड...
-
Download 10MB Download 35MB टिंकल-०७ टिंकल की कहानियों के बारे में हम लोग जानते है, बेहतर कहानिओं का खज़ाना थी ये पत्रिका. इसे देखकर हमे...
-
Download 08MB हमारा कॉमिक्स गुलदस्ता- ०३ ये कॉमिक्स भी बाकी दोनों कॉमिक्स की तरह बेहतर कहानी से लैस है और मुझे इस की तीन छोटी- छोटी कहानिय...
Thanks a lot Manoj bro for this one
ReplyDeletethanks brother
DeleteThanks Manoj Bro.
ReplyDeleteyou r most well brother
Delete