Thursday, 24 January 2013

Parvat Ki Raani (By Ibne Safi)


Download 24 MB
Download 61 MB
इब्ने सफी और उनकी जासूसी दुनिया,
 हिंदी और ऊर्दू में शायद ही कोई ऐसा जासूसी लेखक होगा जिसने इब्ने सफी जी की तरीके की नक़ल न की हो। यहाँ तक की आज के सबसे बड़े जासूसी उपन्यासकार "श्री सुरेन्द्र मोहन पाठक जी" भी मानते है की इब्ने सफी जी की काफी चीजों को उन्होंने अपनी कहानियों में इस्तेमाल किया है। उनके विनोद-हमीद नायक की जोड़ी की देखा-देखी इतने नायक बनाये गए की उनके बारे में लिखना भी संभव नहीं होगा।
 उनकी कहानियां सर्वश्रेठ जासूसी कहानियां कहलाती है और इन कहानियों को पढ़ कर आप भी इस बात को जरुर मान जायेंगे। मेरे पास उनके लिए तारीफ के शब्द मिलना मुश्किल है। कुछ भी लिखने से पहले ये डर लगता है की कही कुछ कम न रह जाये।
 मेरे लिए इतना भी लिखना भारी पड़ रहा है, मै आप से माफ़ी मांगते हुवे सिर्फ इतना ही कहता हूँ अगर कुछ गलती हो गयी तो तो माफ़ करते हुवे उनकी इस बेहतरीन रचना का आनद लें।

जासूसी दुनिया को स्कैन आसुतोष जी ने किया था और ये जासूसी दुनिया भी उनकी ही है। इस बेहतरीन कहानी को संग्रह और स्कैन करने के लिए मै उन्हें तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ। 

 मै जल्दी ही आप के सामने एक और बेहतर कॉमिक्स के साथ दुबारा मिलता हूँ।

No comments:

Post a Comment

MC-1112-Ma Ka Karz

https://drive.google.com/open?id=0B6ar1oxMdhzaQS1RUjc4ZW5NZTg