Sunday 30 July 2017

MC-1017-Sheshnag Ka Hatyara

Rs 10
Paytm no 9919750880

Indrajaal Comics-107-Hatyara Banmanush


Download 10 MB
Download 34 MB
इंद्रजाल कॉमिक्स-१०२-हत्यारा बनमानुष
 कॉमिक्स के बारे में ज्यादा बात तो नहीं कर पाउँगा पर और बातें जो मुझे लगता है जरुरी है उन बातों को मैं यहाँ जरूर रखूँगा।
 १- मै कॉमिक्स अपलोडिंग नहीं बंद करूँगा।
 २. मनोज कॉमिक्स सेट - वाइज अपलोड भी पूरा होगा।
 ३. मनोज कॉमिक्स जितनी भी अपलोडेड है वो सभी मेरे पास हार्ड-कॉपी में है। यदि आप सब मेरी मदद करते है तो मुझे स्कैन की हुयी कॉमिक्स दुबारा स्कैन नहीं करनी पड़ेगी।
 ४. आप सभी अपनी सुविधा अनुसार सारी मनोज कॉमिक्स और दूसरी कॉमिक्स जो आप ने मेरे ब्लॉग से डाउनलोड की है उसे किसी फ्री फाइल होस्टिंग साइट पर अपलोड करें और उनके फ्लोडर लिंक मुझसे मेल पर शेयर करें इससे मेरे पास एक ही कॉमिक्स के कई लिंक हो जायेंगे।
 ५. मनोज कॉमिक्स पर आधारित ब्लॉग अभी फिलहाल प्राइवेट रहेगा। पुराने लिंक तो लगभग सारे ख़राब हो चुके है पर उनके नए लिंक जल्द ही अपडेट कर दिए जायेंगे और जो मनोज की मिसिंग कॉमिक्स है उन्हें जल्द ही अपलोड कर दिया जायेगा।
 ६. उस ब्लॉग पर आप सभी आमंत्रित है बस एक शर्त के साथ आप मनोज कॉमिक्स के कोई भी बीस कॉमिक्स अपलोड करें और उसका लिंक मुझे भेज दें तो मै आप को उस ब्लॉग पर आमंत्रित कर लूंगा
 ७-कुछ मित्रों ने इस कठिन समय में मेरी बहुत मदद की है मेरे लिए कई कॉमिक्स अपलोड की है और आगे भी कर रहे है। उनका दिल से धन्यवाद। कुछ मित्र मुझे डीवीडी में राइट करके भेज रहे है उन्हें भी धन्यवाद। आप भी चाहे तो कुछ इसी तरह से मेरी मदद कर सकते है। जिससे मेरे पास इन डिजिटल कॉमिक्स का खजाना कई रूप में हो जायेगा।
 ८.मेरी कंप्यूटर की हार्ड डिस्क क्रैश हो गयी थी। वरना शायद मुझे आप सब के मदद की जरुरत न होती। आप सब का तहे दिल से धन्यवाद।
 ९.राज कॉमिक्स जो भी कर रहा है वो उनकी सोच है। बस मै इतना ही कहुँगा आप जहाँ तक संभव हो कॉमिक्स खरीद कर उनकी मदद करें। वो हिंदी कॉमिक्स की आखरी उम्मीद है।
१०.आप सब की मदद से ही ये कार्य शुरू किया था और जब तक आप का शहयोग होगा मै ये कार्य करता रहूँगा।

Sunday 16 July 2017

Manoj Comics-1234-Jangali Baba


मनोज कॉमिक्स-१२३४-जंगली बाबा
मनोज कॉमिक्स ये वो कॉमिक्स है जिसे कलेक्ट करने में बहुत टाइम लगा। वैसे मनोज कॉमिक्स में कुछ कॉमिक्स ऐसी भी है जो मेरे पास नहीं है।
पर वो उपलोड भी है तो मेरे पास होना मुझे ज्यादा खलता नहीं है। पर अब ये कॉमिक्स मेरे पास है। और आज मै इसे अपलोड कर रहा हूँ।
राज कॉमिक्स के मनोज कॉमिक्स के डिजिटल राईट खरीदने के कारण मुझे ये ब्लॉग प्राइवेट करना पड़ा। पर जिनको भी मैंने अपने ब्लॉग पर एक्सेस दिया है उन्हें पूरी तरह से नहीं जनता।इसलिए फिलहाल ये कॉमिक्स हर बार की तरह मुफ्त में नहीं अपलोड कर रहा हूँ बल्कि इसके लिए मै कुछ पैसे चार्ज करूँगा।
यदि किसी को ये कॉमिक्स डाउनलोड करना है।तो १० रूपये में जितनी बार चाहे डाउनलोड कर सकते है।
पेमेंट मेरे Paytm नंबर 9919750880 पर करने के बाद मुझे कमेंट बॉक्स में मैसेज करें। जिससे जल्द से जल्द मै पेंडिंग कॉमिक्स को उपलोड कर सकूँ।
राज कॉमिक्स के कारण मनोज कॉमिक्स को को पूरी तरह से जल्दी अपलोड करने के लिए मुझे किसी से कॉमिक्स पैसे दे कर स्कैन करवानी पड़ रही है। इसलिए अब वो सभी कॉमिक्स जो पहले से अपलोड है वो वैसे ही मुफ्त में उपलभ्ध रहेगी। पर पेंडिंग कॉमिक्स के आप को कुछ पेमेंट देना होगा।

Friday 7 July 2017

SET NO.153


MCV-44  दिव्यशक्ती का बेटा (राम-रहीम )
http://www.mediafire.com/file/1uci6an9dt8ync3/099+MCV-044+DIVYA+SHAKTI+KA+BETA.pdf
MC-994  क्रुकबॉण्ड और खरबूजा  (क्रुकबॉण्ड)
http://www.mediafire.com/file/6gr1ve1l2v8okv6/Crookbond_Kharbooza.cbr
MC-995  टोटान का कहर (टोटान)
http://www.mediafire.com/download/0qd2ny6tdl6k377/
MC-996  त्रिकालदेव और रक्तासुर  (त्रिकालदेव )
http://www.mediafire.com/download/pn8a9i49v96to02/
MC-997  नागिन की आत्मा (थ्रिल-एक्शन-एडवेंचर )
http://www.mediafire.com/file/puf8lx81e8kzu1m/mc-997-nagin_ki_atma-edited-vidyadhar-watermark.cbr
MC-998  मुर्दे (भूत-प्रेत, तंत्र-मंत्र, जादू-टोना)
https://files.fm/f/4z99yrrp

SET NO.152


MCV-43 गबाहू की तबाही (महाबली शेरा)
http://www.mediafire.com/download/7udlhumb9kodmwk/
MC-989  आठवां अजूबा (राम-रहीम )
http://www.mediafire.com/download/udsannukdm3iv8y/
MC-990  हवलदार बहादुर और शेख पख्तून  (हवलदार बहादुर )
http://www.mediafire.com/download/6w44wa5bczcplj3/
MC-991  भूचांग का तिलिस्म (त्रिकालदेव)
http://www.mediafire.com/file/zttwbs13dh282hn/mc-991-bhoochang_ka_tilasm-edited-vidyadhar-watermark.cbr
MC-992  मौत का दीवाना (कमांडो)
http://www.mediafire.com/download/zmyz3t0a40d7w71/
MC-993  खून का दरिया (भूत-प्रेत, तंत्र-मंत्र, जादू-टोना)
http://www.mediafire.com/file/oiwpem89ro5v5tj/mc-993-khoon_ka_dariya-edited-vidyadhar-watermark.cbr

SET NO.151


MCV-42  तूफ़ान की मौत (तूफ़ान )
http://www.mediafire.com/download/maocda0ngptwybj/
MC-984  मुझे सिर चाहिए (जटायू )
http://www.mediafire.com/download/hdt1cox46j5yttl/
MC-985  क्रुकबॉण्ड और सुपर बॉय  (क्रुकबॉण्ड)
http://www.mediafire.com/download/3r54fuz1b8bw6jl/
MC-986  विध्वंस और बमबोला  (विध्वंस )
http://www.mediafire.com/download/54jdgo7le1biev5/
MC-987  पाँच हत्यारे  (आक्रोश )
http://www.mediafire.com/download/gbgngnpemq710g9/
MC-988  आखिरी शर्त  (थ्रिल-एक्शन-एडवेंचर )
http://www.mediafire.com/download/4y7yghh32r43t7j/MCKG-0988_AAKHIRI_SHART.cbr


SET NO.150


MCV-41  अजगर की मौत  (अजगर, त्रिकालदेव )
http://www.mediafire.com/download/eb9bjrruwribw5r/
MC-979  स्टारो की प्रतिज्ञा (राम-रहीम )
http://www.mediafire.com/download/akkavhvg5mlkv1h/
MC-980  लहू लूट (त्रिकालदेव )
http://www.mediafire.com/download/15ecfn6dldc5w44/
MC-981  इन्द्र और लुकासा  (इन्द्र )
http://www.mediafire.com/download/fataqcd1bntjdv3/
MC-982  अंकल चार्ली और नरभक्षी वांगो  (अंकल चार्ली)
http://www.mediafire.com/file/5gp97dz1ml3c018/MC-982-Uncle+Charli+Aur+Narbhakshi+Vango38mb.cbr
MC-983  पोस्टमार्टम (भूत-प्रेत, तंत्र-मंत्र, जादू-टोना)
http://www.mediafire.com/file/h63ie3e7cht8tvi/MCS-0983+BPTMJT-Post+Mortem.cbr


Manoj Comics-982-Uncle Charli Aur Narbhakshi Vango


Download 10 MB
Download 34 MB
मनोज कॉमिक्स-९८२ - अंकल चार्ली और नरभक्षी वंगो
 मनोज कॉमिक्स की ये कुछ चुनिंदा कॉमिक्स में से है जो मुझे बिलकुल पसंद नहीं है। मुझे वो हीरो बिलकुल पसंद नहीं आता। जो कमजोर हो और बार-बार उसकी बेज्जती हो और वो मारा जाये। कॉमिक्स मैंने पढ़ा नहीं है। इसलिए कहानी के बारे में कुछ भी अंदाज़ा नहीं है। आप पढ़ कर देखे शायद आप को पसंद आये। सेट नंबर १५३ तक दूसरे ब्लॉग पर अपलोड कर दिया है आप जा कर वहां से डाउनलोड कर सकते है।
आज कल राज कॉमिक्स वाले बहुत कुछ करने का प्रयास कर रहे है और सच कहूं तो मैं दिल से चाहता हूँ कि वो इन सब में सफल हो। पर वो जिस तरह से हम सब अपलोडर तो अपशब्द कह रहे है वो दुख पहुंचाने वाला है। उनके अनुसार हम अपने ब्लॉग से लाखो रूपये महीने कमा रहे है। मै औरों का तो नहीं जनता पर मुझे अब तक इस ब्लॉग ने १ पैसे का भी फ़ायदा नहीं पहुंचाया है। ५ साल से तीन ब्लॉग रन करने के बाद भी ऐडसन ८० डॉलर दिखा रहा है और जब तक १०० डॉलर नहीं होते वो कोई पैसे नहीं देगा। और मै हर महीने सिर्फ नेट के ७०० रूपये दे देता हूँ। किसी को अगर मेरी बात पर भरोसा नहीं है तो मेरा मेल आई पासवर्ड लेकर देख सकता हैं। खैर मुझे ब्लॉग से पैसे कमाना न था न है न रहेगा। ऐड सिर्फ इसलिए डाल रखा है कि घर वालों को समझा सकू की इतना समय इन पर क्यों दे रहा हूँ। सच कहूं तो ये ब्लॉगर नहीं होते तो राज कॉमिक्स बंद हो गयी होती। इनकी अपलोड को देखकर ७० % कॉमिक्स प्रेमी दुबारा कॉमिक्स से जुड़े और कॉमिक्स की बिक्री बढ़ी। अगर मैंने नेट पर "मनोज कॉमिक्स मैडनेस" न ज्वाइन किया होता तो आज मेरे पास एक भी कॉमिक्स नहीं होती। मोहित राघव , अनुपम अग्रवाल के कारण ही मैंने कॉमिक्स को स्कैन करना शुरू किया। और जब मैंने स्कैनिंग शुरू की तो मेरे पास मनोज कॉमिक्स का ३०% कलेक्शन ही था। और ९९% कलेक्शन है। कितने ही उप्लोडेर के कारण ही जो कॉमिक्स मेरे कलेक्शन में नहीं था। उसे मै पढ़ सका। राज कॉमिक्स में ही योद्धा की आखरी ५ जर्नल कॉमिक्स नहीं है पर उनकी कहानी को मै किसी अप्लोडेर के कारण ही पढ़ पाया। आज उन सभी निस्वार्थ भाव से सेवा करने वालों को धूर्त और लालची कहा जा रहा है। अब जहाँ तक मनोज कॉमिक्स के अपलोडिंग का सवाल है वो तो पूरी मै अपलोड करूँगा ही चाहे कुछ भी हो जाए। मैंने संदीप गुप्ता जी से २०११ में बात की थी और उनको हमारे कॉमिक्स अपलोडिंग को लेकर कोई शिकायत नहीं थी। यहाँ तक जो कॉमिक्स कहीं नहीं मिलती उसे भी स्कैन करने में मदद करने का वादा किया था। अब राज कॉमिक्स के उनकी क्या बात हुयी है मै नहीं जनता। मुझे ये नहीं समझ आता ड्स DC और मार्वल जैसे बड़े पब्लिकेशन के सारी कॉमिक्स नेट पर अपलोड है फ्री में फिर भी उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है। पर राज कॉमिक्स को कुछ ज्यादा परेशानी नहीं है। ये तो बात करने का भी पैसा चाहते है। पैसा-पैसा करते-करते साल में १० कॉमिक्स प्रिंट नहीं कर पाते। मजेदार बात है कि मेरे पास नागराज और ध्रव की सभी कॉमिक्स लगभव जितने रेट में प्रिंट हुयी है उन सब में है। एक-एक टाइटल के ५-५ कॉमिक्स होगी। फिर भी कॉमिक्स बिना मतलब कॉमिक्स राज कॉमिक्स से खरीद लेता हूँ। रीप्रिंट भी ले लेता हूँ होने के बाद भी। वो मुझे से कहते है कि उनको हमारे कारण आर्थिक हानि होती है। सर्प्रथम मैंने राज कॉमिक्स न के बराबर अपलोड की है। मेरे कारण उन्हें कभी कोई नुकशान नहीं हुआ है। आगे भी नहीं होगा। राज कॉमिक्स को आर्थिक हानि से बचाने के लिए और आर्थिक लाभ पहुंचाने का कुछ उपाय कर सकता हूँ अगर वो चाहे तो।
 १. मै कोई मोबाइल ऐप नहीं बनाऊंगा
 २. यदि राज कॉमिक्स वाले विंडो कॉमिक्स ऑप बनाते है और उस पर जो भी कॉमिक्स रिलीज़ करते है तो वो कॉमिक्स मै अपने ब्लॉग से हटा लूंगा।
 ३.यदि राज कॉमिक्स वाले चाहे तो मेरे ब्लॉग के सरे लिंक को डाउनलोड करके उसे अपने राज कॉमिक्स साइट पर अपलोड करके लिंक मुझे दे दें और उसकी प्राइज मेरे अनुसार रख ले, मै उन लिंक से अपने लिंक को बदल दूंगा। और जो भी प्राइज उन्हें मिलता है वो खुद रखे। मुझे उससे कुछ नहीं चाहिए। केवल हवा में बात नहीं चाहिए। हमने इतनी मेहनत की है और हम अपने सरे लिंक हटा लें और आप १० कॉमिक्स ऐप पर अपलोड करके बैठ जाएँ। तो हमारा बचपन तो ख़त्म हो जायेगा। आप तो पैसे कमाने के लिए भाग रहे है फ़ायदा नहीं हुवा तो ये प्रोजेक्ट भी ख़त्म कर देंगे। आप कॉमिक्स अपलोड करते जाएँ मै अपने ब्लॉग से उन कॉमिक्स के लिंक हटाता जाऊंगा।
 ४. जो कॉमिक्स आप को कहीं से न मिले मुझ से संपर्क करें मै आप को वो कॉमिक्स स्कैन कर के दे दूंगा। पर पहले आप काम तो करें।
 फिलहाल मैंने अपना पक्ष रख दिया है। बाकी जो होगा देखा जायेगा।

Saturday 1 July 2017

Nutan Comics-53- Mamaji aur Dracula


Download 10 MB
Download 34 MB
नूतन कॉमिक्स - ५३- मामाजी और ड्रैकुला
 नूतन कॉमिक्स अपने समय की बेहतरीन कॉमिक्स में से एक थी। भूतनाथ, अमर अकबर ,मामाजी, छुटकी आदि कई प्रमुख किरदार थे। पर जैसे की मै पहले लिख चूका हूँ। कि उस समय जब मैंने कॉमिक्स पढ़ना शुरू किया तो नागराज , सुपर कमांडो ध्रुव , राम रहीम , महाबली शेरा , चाचा चौधरी आदि की कॉमिक्स की भरमार थी। इन कॉमिक्स का प्रचार तंत्र बहुत मज़बूत था। यही कारण था की नूतन कॉमिक्स के अच्छे कहानियों के बाद भी जो स्थान पाठकों के मध्य मिलना चाहिए था वो इन्हे नहीं मिला। यहाँ तक मैंने भी इनकी ३० कॉमिक्स से काम पढ़ी थी उस दौर में। जब मनोज कॉमिक्स बंद हुयी तो कही जा कर इन कॉमिक्स पर ध्यान गया। कहानी चाचा चौधरी की कहानियों की तरह दो व तीन पन्नो की कई कहानियां है और आप को गुदगुदाने में पूरी तरह सफल है। पढ़े और आनंद लें।

 आज से हमारा स्कूल खुल गया। पहले ही दिन मेरे लिए खुशखबरी ले कर आया। जैसा की हर स्कूल का नियम होता है की पहले साल के गर्मियों की छुट्टी के पैसे स्कूल नहीं देते है। अगले साल से छुट्टियों के पैसे भी मिलने लगते है। स्कूल में मेरा पहला साल था तो मुझे जून के पैसे नहीं मिलने थे। परन्तु मेरे स्कूल ने इस साल से ये निर्णय लिया है की अब वो सभी को छुट्टियों की पैसे मिलेंगे चाहे उसे एक दिन ही क्यों नहीं हुवा हो। मतलब मुझे जून के पैसे मिलेंगे। ये मेरे लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। स्कूल और स्कूल मैनजमेंट को तहे दिल से धन्यवाद।

 फिर जल्द ही मिलते है नहीं कॉमिक्स के साथ।

MC-1112-Ma Ka Karz

https://drive.google.com/open?id=0B6ar1oxMdhzaQS1RUjc4ZW5NZTg