Thursday, 31 May 2012

पवन कॉमिक्स- चिट्ठी का कमाल


Download 10MB
Download 30MB
पवन कॉमिक्स- चिट्ठी का कमाल
कहानी के लिहाज़ से ये कॉमिक्स बहुत ही अच्छी है और ये मेरे पापा की बताई एक कहानी की बहुत ही याद दिलाती है. उस समय भी मुझे ये कहानी बहुत अच्छी लगी थी और आज भी मुझे ये कहानी बहुत अच्छी लगी है , कहानी बिलकुल उनकी बताई कहानी जैसी तो नहीं है पर उस से काफी मिलती जुलती जरुर है. कहानी पढने के बात आप मुश्कुराएँ,और कुछ सीखे, इससे ज्यदा हमें कहानी से और क्या चाहिए होता है. इस कहानी को हर किसी को जरुर पढनी चाहिए न सिर्फ मनोरंजन के लिए बल्कि कुछ सिखने के लिए भी. मेरे हिसाब से कहानी को १० में ९ नम्बर आसानी से दिए जा सकते है आप पढ़े और इस कहानी का खुद मुल्यांकन करे.

Sunday, 27 May 2012

MCK(B)-32- Kala Pret Aur Black Cross


http://www.mediafire.com/?uubu6fc9u6695ib

MCK(B)-31- Ganja Beta aur Saat Bhoot


http://www.mediafire.com/?xgr97du8v7j17cb

MCK(B)-28- Danveer Karna


http://www.mediafire.com/?2foix4vrymiqovh

MCK(B)-27- DeshBhakt Kalapret


http://www.mediafire.com/?h0q5p5txaopdeez

MCK(B)-21- Kalapret Aur Desh Ke Dushman


http://indiancomicspitara.blogspot.in/2014/09/manoj-comics-in-big-size.html?m=1

MCK(S)-398-काली घाटी का महल और नीली चिड़िया


Download 10MB
Download 38MB
काली घाटी का महल और नीली चिड़िया
महेंद्र मित्तल जी की कहानी है, और सच कहूँ तो बहुत ही अच्छी है . जैसा की अभी तक मेरे साथ होता आया था, की जितनी भी कॉमिक्स जो हम अभी तक अपलोड नहीं कर पाए थे, और वो कॉमिक्स मिल भी नहीं रही थी, और जब वो कॉमिक्स मिली तो उसे पढ़ा मैंने, और सच कहूँ उन मिस्सिंग सिरीज़ की इस कॉमिक्स को छोड़ कर सारी ही कॉमिक्स बकवास ही लगी., पर ये कॉमिक्स मेरी उस धारणा को बदलने पर मजबूर करती है ,की जो कॉमिक्स अच्छी नहीं होगी, वही मिस्सिंग होगी. पर ये कॉमिक्स मिस्सिंग तो है पर अच्छी भी बहुत है . मुझे इसकी कहानी बहुत ही अच्छी लगी. "आप सही रास्ता अपनावो और हिम्मत व दिमाग से काम लो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है और न ही कोई मुशीबत बड़ी है "

तुलसी कॉमिक्स-571-मिस्टर इंडिया का जलवा


Download 17MB

राधा कॉमिक्स -जिन्दा लाशें


Download 10MB

राधा कॉमिक्स - जांबाज ज्वाला और जिम्बालो


Download 23MB

RADHA COMICS -HATYARE VIRCH


Download 10MB

Friday, 25 May 2012

MCK(S)-388-मकड़ी रानी और किंग कोबरा


Download 10MB
Download 38MB
मकड़ी रानी और किंग कोबरा
मेरी जानकारी में ये एक मात्र कॉमिक्स है जो की अभी तक कहीं अपलोड नहीं है . इस कॉमिक्स के साथ मकड़ी रानी सिरीज़ का समापन माना जा सकता है मनोज कॉमिक्स में मकड़ी रानी एक प्रमुख चरित्र थी, पहली लेडी सुपर हीरो इन हिंदी कॉमिक्स वर्ल्ड. राज कॉमिक्स वालों ने बाद में "शक्ती" सिरीज़ निकली थी पर वो मकड़ी रानी के मुकाबले कुछ भी नहीं थी. मकड़ी रानी के लगभग सारी कहानी असीत चटर्जी जी ने लिखी है. और बहुत ही अच्छा लिखा है. लेकिन उस समय मनोज कॉमिक्स में ही राम-रहीम, महाबाली शेरा,शेरबाज़, काला प्रेत, जैसे किरदार थे और राज कॉमिक्स में नागराज ,ध्रुव जैसे किरदारों से मुकाबला था मकड़ी रानी का. और जिसने भी मकड़ी रानी पढ़ा उसने शायद ही कभी इससे पसंद न किया हो. मकड़ी रानी की कहानी राम-रहीम की कॉमिक्स के टक्कर की होती थी और कुछ कहानियां तो राम-रहीम की कहानी से भी बेहतर है. और इश्वर की मुझ पर कृपा है की मकड़ी रानी के एक कॉमिक्स को छोड़कर सारी मेरे पास उपलभ्ध है. ये कहानी भी बेहतरीन है पढ़े और इसका पूरा मज़ा लें

Thursday, 24 May 2012

MCK(S)-504-हत्यारा राजा और मासूम हिरणी


Download 10MB
Download 40MB
हत्यारा राजा और मासूम हिरणी
ये है इस कॉमिक्स का नाम, जो कॉमिक्स मेरे पास है उसमे इस कहानी को लिखने वाले लेखक का नाम कही दिया हुवा नहीं है इसलिए मै सिर्फ ये कह सकता हूँ की ये कहानी कैसी है पर किसने लिखा है ये नहीं . सच कहूँ तो मै कहानी के बारे में भी कुछ कह पाने में असहज महसूस कर रहा हूँ , पूरी कॉमिक्स पढने के बाद मुझे ये नहीं समझ आ रहा था की मैंने ये क्या पढ़ा. बस कहानी यूँ ही चलती जा रही थी. कहानी में कुछ भी होता जा रहा था. न कहानी का कोई मकसद समझ में आ रहा था न कहानी . बस पढ़ते रहो और झेलते रहो., ये कॉमिक्स भी मिस्सिंग पन्नो के साथ हमारे पास उपलभध थी. और "सागर राणा" भाई ने वो मिस्सिंग पन्नो को पूरा किया. और ये कॉमिक्स पूरे पन्नो के साथ यहाँ उपलभध है आप डाउनलोड करें. बाकि मुझे इस कॉमिक्स में कुछ ऐसा नहीं लगा जिसकी तारीफ की जाये. बाकि आप खुद पढ़ कर देखे की ये आप को कैसी लगती है .

Wednesday, 23 May 2012

SET NO. 60


MCK(S)-217 नर्क की ज्वाला {This comic is provided by Asutosh Bhai}
http://www.mediafire.com/download.php?cpzbbvg690o9g14
MCK(S)-218 बेताल लोक का राजा
http://www.mediafire.com/download.php?wov8v077btxbag9
MCK(S)-219 इंसान और शैतान
http://www.mediafire.com/download.php?lalofjcksmxcqxg
MCK(S)-220 एक भयानक रात { Rescan Require } {This is provided by Anupam Bro}
http://www.mediafire.com/download.php?at3wtbuuht07shg
MCK(S)-221 चोर मचाये शोर
http://www.mediafire.com/download.php?c3uutuumuxyjm03
MCK(S)-222 गंगाराम टल्ली और मुर्दे का हंगामा
http://www.mediafire.com/download.php?etofsai260ljsja
MCK(S)-223 मशीनी लाल - अफीमी लाल और कराटे का भूत {This is provided by Devendra Bro}
http://www.mediafire.com/download.php?daybldusg81cdvj
MCK(S)-224 निखट्टू दामाद
http://www.mediafire.com/download.php?eaqvvh736wnxd1d

Tuesday, 22 May 2012

MCK(S)-168 भाग्य की मार


Download 10MB
Download 43MB
भाग्य के मार
कहानी अमित गुप्ता जी क़ी, कहानी बहुत अच्छी है पर इसका क्या करूँ अभी कुछ दिन पहले ही मैंने मनोज कॉमिक्स क़ी ही "सबसे बड़ा मुर्ख " पढ़ी और सच मानिये ९०% कहानी वही है जो ये है. मुझे ये नहीं समझ आ रहा था क़ी मै कौन सी कहानी पढ़ रहा हूँ "सबसे बड़ा मुर्ख" या "भाग्य क़ी मार" दोनों कहानियों में थोडा फेरबदल करके कहानी को नया करने क़ी कोशिश क़ी गयी है जो क़ी बिलकुल भी काफी नहीं है. आज तो मुझे ये पता नहीं लग पा रहा है क़ी कौन सी कॉमिक्स किस कॉमिक्स क़ी नक़ल है पर ये तो तय है कि नक़ल तो है वैसे "सबसे बड़ा मुर्ख" पहले छापी होनी चाहिए . पर सही बात तो इस समय बता पाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है.

Monday, 21 May 2012

SET NO. 37 (B)


MCK(S)-93 Misc माँ का श्राप
http://manojcomicsworld.blogspot.in/2012/01/maa-ka-shrap.html

MCK(S)-94 टिन्नी और मधु मक्खियों का हंगामा
http://bit.ly/vpfd64

http://manojcomicsworld.blogspot.in/2012/05/mcks-9.html
MCK(S)-96 शेरदिल और भागते भूत की लंगोटी
http://bit.ly/vNWFxV

Sunday, 20 May 2012

MCK(S)-492-चमत्कारी भभूत


Complete comics with missing pages
Download 11 MB
Download 20 MB
चमत्कारी भभूत
ये है इस बेहतरीन कॉमिक्स का नाम. जिसे लिखा है "विजय कुमार वत्स" जी ने . इस कहानी को पढ़ते समय आप इस कदर खो जायेंगे कि कुछ और याद ही नहीं रह जायेगा. कहानी में दामाद और उसके ससुराल के रिश्तों का बहुत ही शानदार चित्रण है. किस कदर ससुराल वाले चाहते है कि उनका दामाद कुछ दिन आ कर उनके साथ रहे. और इसके लिए वो किसी और कि बेज्जती करने तक का काम कर देते है. उनका मुख्य उद्देय्स सिर्फ और सिर्फ दामाद को कुछ दिनों तक घर बुलाने तक रह जाता है. और इस बेज्जती का बदला लेने के लिए जब दामाद अपने आप पर आता है तो उसको मदद मिलती है चमत्कारी भभूत क़ी.. अब उसके बाद जो कुछ होता उसको पढने में जो मज़ा है उसका कहना ही क्या है. इस कहानी को पढ़े और जरुर पढ़े यदि आप ऐसे सुन्दर रिश्ते कर इतना सरल और हास्य उत्पन करने वाले चित्रण का मज़ा लेना चाहते है .

Saturday, 19 May 2012

MCK(S)-9-छम्मो रानी और कंजूस बनिया


Download 11 MB
Download 48 MB
"छम्मो रानी और कंजूस बनिया "
मनोज कॉमिक्स के एक ऐसी कॉमिक्स जो की मेरे पास नहीं है और हमारी जानकारी में सिर्फ सागर जी के पास है और उनके देने पर मैंने ये कॉमिक्स स्कैन की है , कॉमिक्स को लिखा है "विमल चटर्जी" जी ने जो की कॉमिक्स की दुनिया के सबसे बेहतर लेखक मने जाते है, पर ये कॉमिक्स पढने के बाद सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है ३२ पन्नो की ये कॉमिक्स तीन कहानियों से भरी है और पहली कहानी को छोड़ कर बाकी कोई भी कहानी विमल जी की नहीं हो सकती क्योंकि बाकी दोनों कहानिया पंचतन्त्र से ली गयी है जिसे अमर चित्रकथा में बहुत पहले ही छापा जा चुका था. और उन्ही कहानीयों को दुबारा पढने में कोई मज़ा नहीं है अब तो ये कॉमिक्स मुझे मिल जाये तो मै ले लूँगा संग्रह में नहीं है इसलिए पर यदि ये उस समय खरीदने की बात होती जब ये छापी गयी थी तो मै इससे कभी भी नहीं लेता कहानी के लिहाज़ से ये कॉमिकस बेकार है . .

Friday, 18 May 2012

MCK(S)-39-भटकती - आत्मा


Download 10 MB
Download 26 MB
भटकती - आत्मा
राम रहीम सिरीज़ की सबसे बेहतरीन कॉमिक्स में से एक. भटकती आत्मा सिरीज़ तीन कॉमिक्स की सिरीज़ थी
१- भटकती आत्मा
२-आत्मा का प्रतिशोध
३-खूनी हवेली
ये सिरीज़ जब स्कैन हवी थी तब मै कॉमिक्स की डिजिटल दुनिया में नहीं आया था. और तब शायद ज्यदा लोगो के पास भटकती आत्मा कॉमिक्स नहीं थी सिर्फ अनुज जी के पास ये कॉमिक्स थी जिसके शुरु के ४ पन्ने ख़राब थे. और जैसा की चलन है की जितनी भी कॉमिक्स है उसे अपलोड कर दिया जाये और ऐसा ही हुवा. जब मैंने पहली बार ये कॉमिक्स डाऊनलोड की थी तब मेरे पास भी ये कॉमिक्स नहीं थी. और जब ये कॉमिक्स मिली तो उसके पहले चार पन्ने ऐसे नहीं थे की उन्हें स्कैन कर सकू.और ये कॉमिक्स आज तक शुरु के चार ख़राब पन्नो के साथ अपलोड है. फिर सागर भाई से बात हुवी और वो भटकती आत्मा कॉमिक्स लाने को तैयार हो गए. और मैंने बाकि के चार पन्ने फिर से स्कैन करके फिर से अपलोड कर दिया है और यहाँ पर उसका लिंक दे रहा हूँ जिससे आप सब पूरी कॉमिक्स डाऊनलोड कर सके.

क्योंकि इसकी दूसरी और तीसरी कॉमिक्स पहले से अपलोड है इसलिए उनके लिंक मै यहाँ दे रहा हूँ जिससे नए डाऊनलोडर इस सिरीज़ का मज़ा पूरी तरह से उठा सके

२-आत्मा का प्रतिशोध
Download
३-खूनी हवेली
Download

Thursday, 17 May 2012

SET NO.59



MCK(S)-209 गंगाराम टल्ली टल्ली की बद्री नाथ यात्रा
http://www.mediafire.com/download.php?615xbhwl8sspjtr
MCK(S)-210 मुर्दा जाग उठा
http://manojcomicsworld.blogspot.in/2012/05/mck-210.html
MCK(S)-211 आग की नदी
http://www.mediafire.com/download.php?u41vydl1z4rctdx
MCK(S)-212 जादुई कील
http://www.mediafire.com/download.php?zc3dqcwe0r3ymnd
MCK(S)-213 डोल उठा इन्द्र का सिंहासन
http://www.mediafire.com/download.php?dc5jttdda3v5ab6
MCK(S)-214 लखपति भिखारी {भारत मीना राजा सीरीज}
http://www.mediafire.com/download.php?9qogl63qmi0wcgl
MCK(S)-215 शेरबाज और शाही लोकेट {RESCAN REQUIRE}
http://www.mediafire.com/download.php?o791ycg8y8d7a2u
MCK(S)-216 मशीनी लाल अफीमी लाल और भेड़िये का आतंक {FULL RESCAN REQUIRE - Cam print + pages 13,14,15,16,17,18,19,20,21 missing}
http://www.mediafire.com/download.php?2yt7bium7scusa6

गंगा चित्रकथा-71- आ बैल मुझे मार


Download 09 MB
Download 18 MB
गंगा चित्रकथा
इसकी शायद ये ५ वी कॉमिक्स रही होगी मेरे पास ऐसा क्यों है की कुछ पब्लिकेशन की कॉमिक्स मेर पास न के बराबर ही है, जहाँ तक मुझे याद पड़ता है की बचपन में कॉमिक्स खरीदने के लिए पैसे बहुत ही कम मिलते थे , और उन पैसों से तो महीने की चार कॉमिक्स खरीदना भरी पड़ता था. और किराये पर पढना ही बेहतर रहता था. किराये पर पढने की सबसे ख़राब बात थी की वो जो कॉमिक्स लाता था आप को उसमे से ही पढनी पड़ती थी और जहाँ तक मुझे याद पड़ता है की गंगा चित्रकथा मैंने किसी किराये वाले के यहाँ नहीं देखी. और जब पैसे हुवे तब इस चित्रकथा के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के कारन अगर कही मिली भी होगी तो मैंने नहीं लिया होगा.
"आ बैल मुझे मार"
कहानी के लिहाज़ से बस ठीक ही है पर हो सकता है कुछ लोगो को ये कहानी बहुत अच्छी लगे . जैसे मोटू- पतलू मुझे बिलकुल पसंद नहीं है पर और लोगो को बहुत ज्यदा पसंद है आप पढ़े और खुद देखे की इसकी कहानी कैसी है

Wednesday, 16 May 2012

MC-1139- कछुवा


Download 48 MB
Download 13 MB
Download 28 MB UNEDITED
"मनोज कॉमिक्स" को सबसे ज्यादा अगर किसी ने उचयिओं पर पहुचाया था तो वो थे "विमल चटर्जी" और उनकी दी हवी राम-रहीम सिरीज़. और ये सिरीज़ इतनी चली थी की उनकी कॉमिकस चार - पाच पर छपने के बाद भी उनका मिलना बहुत मुश्किल है और मुझे राम-रहीम बहुत ही पसंद थी. पर ९० के दसक में ये सिरीज़ अपना आकर्षण खोने लगी थी. पता नहीं कहाँ कहाँ से भरी- भरकम खलनायक ले आते थे जिनका राम-रहीम से कोई मुकाबला ही नहीं था , कहानी में सिर्फ राम-रहीम का नाम रहता था और कहानी में असली हीरो तो कोई बाबा बन जाते थे, और मै ऐसी कहियों से इतना ऊब गया था की राम -रहीम पढना लगभग बंद कर दिया था, और मुझे ऐसा लग रहा था की राम रहीम बंद ही समझो. फिर आई कॉमिक्स "आकाश का जादूगर" जिससे लिखा था महेंद्र जैन जी ने. और फिर क्या था कहानी में नयापन मिलने लगा और राम-रहीम पहले से भी बेहतर लिखी जाने लगी, इनकी "स्टारो सिरीज़", विलेन सिरीज़ , आदि बहुत ही लाजबाब थी. महेंद्र जैन ने टोटान सिरीज़ लिखी , विनाश सिरीज़ लिखी,सार्क सिरीज़ लिखी और ये सारी सीरीज मुझे बहुत ही पसंद है.

Tuesday, 15 May 2012

MCK-210-मुर्दा जाग उठा







Download 40 MB

Download 10 MB

Download 47 MB UNEDITED


मुर्दा बोल उठा

ये कॉमिक्स मुझे सागर भाई की तरफ से भेट है
मन तो बहुत कर रहा है की इस कहानी के बारे
में बात करूँ पर अगर मै ऐसा करता हूँ
तो इस कहानी का मज़ा उनके लिए ख़राब हो जायेगा
जिन्होंने अभी तक सारी कॉमिक्स डाउनलोड कर के
पढ़ा नहीं है
बस इतना कह सकता हूँ की बस अब सरे परदे
उठने वाले है और ये पता चलने वाला है
की चोर कौन है और वो चोरियां क्यों कर रहा है
और इन सब का अंत क्या होने वाला है
पढ़े और इस पूरी कहानी का लुफ्त उठाये

MCK-206-मै हूँ अफलातून







Download 20 MB

Download 10 MB



"मै हूँ अफलातून"

अभी तक आपने पढ़ा की
शहर में किस तरह से चोरियां हो रही है और
मज़ेदार बात ये है की वो खजाना चोरी हो रहा है
जिसका पता उसके मालिक के आलावा की किसी को भी
नहीं होता है,
और तो और चोरी का शक शहर के सबसे अमीरों में
सामिल सेठ के सबसे छोटे भाई पर जाता है .
पहला भाग कई अनसुलझे सवाल छोड़ का चला जाता है
की जिस पर शक किया जा रहा है क्या वही चोर है या
कोई और.
पढ़े और आगे कहानी का आनंद लें .

MCK-199-अनोखा चोर






Download 09 MB

Download 19 MB


अनोखा चोर

मनोज कॉमिक्स की एक दुर्लभ सिरीज़,
इस सिरेज़ का पहला भाग "अनोखा चोर"
दूसरा भाग 'मै हूँ अफलातून"
और तीसरा और आखरी भाग "मुर्दा जाग उठा"
विमल चटर्जी की एक और अद्भुत कथा
इस सिरीज़ के सिर्फ एक कॉमिक्स मेरे पास है और वो है
"जाग उठा मुरदा "
और इसका सिर्फ एक भाग पोस्ट करना इस
महान कथा के साथ इन्साफ नहीं होता
ये कॉमिक्स मोहित भाई ने पोस्ट किया था
जिसे मैंने एडिट करके यहाँ पोस्ट किता जिससे आप
इस पूरी सिरीज़ का आनंद ले सके.

पवन कॉमिक्स- टॉर्च के जिन्न







Download 20 MB

Download 10 MB

टॉर्च के जिन्न

अभी तक हमने चिराग का जिन्न तो सुना था पर टॉर्च का भी जिन्न होता है
ऐसा तो पहली बार सुना.
पवन कॉमिक्स की ये दुर्लभ भेट है ये कॉमिक्स
सुखीराम और दुखीराम सिरीज़ की जो की बहुत अच्छी कॉमिक्स
बनी है. जैसे चिराग का जिन्न अपने आका की मदद करता है
वैसे ही टॉर्च का जिन्न भी अपने आकावों की खूब मदद
करता है.
कहनी पढने के बाद हँसते हुवे संपनो की दुनिया
की सैर करना बहुत की अनोखा लगता है.
बचपन से ले कर आज तक कई बार मेरे मन में ये
आशा पनपती है की काश ये जिन्न और उसका चिराग मेरे
पास होता,पर मै दुनिया है बहुत भला कर चुका होता .
पर सपने तो सपने होते है.
आप भी इस अनोखी कॉमिक्स को पढीये और
जादू की दुनिया में खो जाईये.

Monday, 14 May 2012

भूतों का बाप


Download 18 MB
भूतों का बाप
नाम से लगता है की अब प्रोफेस्सर प्रेमनाथ क्या करने वाले होंगे , इस कॉमिक्स का पहला भाग "भूत मशीन" मैंने ३ महीने पहले स्कैन किया था , दूसरी कॉमिक्स "भूतों का निर्माता" लगभग उसी महीने स्कैन कर दिया था , पर इस कॉमिक्स का तीसरा भाग "भूतों का शंशाह" ,जो की मेरे पास नहीं है , उसके इंतज़ार में ये कॉमिक्स अब जा कर भारी मन से स्कैन किया है ,अगर इसका तीसरा भाग किसी को पास मिल जाता और वो स्कैन कर देता तो इस बेहतरीन सिरीज़ का मज़ा ही आ जाता, पर जो नहीं है उसको छोड़ कर आगे बढ़ना ही जिन्दगी है ये सिरीज़ बहुत ही बेहतर बनी है , इसके बाकी कॉमिक्स मेरे पास है जो की मै टाइम से स्कैन कर ही दूंगा, हाँ मै ये अनुरोध जरुर करूँगा की अगर किसी को इसका तीसरा भाग "भूतों का शंशाह" हो या मिल जाता है , तो वो उसे जरुर स्कैन करे और यदि कोई वो कॉमिक्स मुझे दे सके तो बात ही क्या होगी , उम्मीद ही नहीं पूरा यकीन है की ये कॉमिक्स आप सब को जरुर पसंद आएगी.

Sunday, 13 May 2012

SET NO. 37



MCK(S)-89 अफीमी लाल और अनोखा प्राणी
http://bit.ly/rsnE7p

MCK(S)-90 केशव पंडित और नर कंकाल
http://bit.ly/s2B6Bp

MCK(S)-91 आंख का तारा + शेखीबाज शेखचिल्ली
http://bit.ly/vGwlxa

MCK(S)-92चिराग का प्रेत {Cam Print Rescan Required
http://bit.ly/spzsMM

SET NO.38


MCK(B)-147 पुनरजन्म का रहस्य
http://bit.ly/xZOnc4
MCK(B)-148 अनोखा तीरंदाज {गंगाराम पटेल और बुलाखी नाई सीरीज की प्रथम कॉमिक }
http://bit.ly/xU6HDl
MCK(B)-149 लंगडा कातिल {अमर अकबर सीरीज की प्रथम कॉमिक }
http://bit.ly/wScO6F
MCK(B)-150 गुलाम भारत
http://bit.ly/wJhKZw

SET NO. 39


MCK(B)-151 छोटे क्रांतिकारी
http://bit.ly/y3WXAz
MCK(B)-152 चमत्कारी मोती
http://bit.ly/x1PdhC
MCK(B) -153 सोने का कंकाल
http://bit.ly/xWANJe
MCK(B) -154 कातिलों का क्लब {अमर अकबर}
http://bit.ly/z9QNF2

SET NO.40


MCK(B) -155 अद्भुत स्वर्ण प्रतिमा और अनोखा सारथी
http://bit.ly/wpJqb5
MCK(B) -156 पाँच जूतों की मार
http://bit.ly/xoApPc
MCK(B) -157 ब्लैक किंग {अमर अकबर}
http://bit.ly/yo5VdS
MCK(B) -158 खूनी षडयंत्र {गंगाराम पटेल और बुलाखी नाई}
http://bit.ly/wwQnql

SET NO.41



MCK(B) -159 मौत का खंडहर
http://bit.ly/xC8AJR
MCK(B) -160 झूठों का सरदार
http://bit.ly/yGwbeL
MCK(B) -161 जहरीली मौत {अमर अकबर}
http://bit.ly/AyoBro
MCK(B)-162 गुंडों की बस्ती {अमर अकबर}
http://bit.ly/wQraHn

Saturday, 12 May 2012

MCK-86-जासूस बन्दूक वाला और अन्तरिक्ष का मेहमान


Download 17MB
Download 18 MB
देव नदकरनी जी की मेरी जानकारी में ये पहली कॉमिक्स आई है कार्टून चित्र मुझे कभी भी अपनी तरफ खीच नहीं पाए. इस कारण ये कॉमिक्स मेरे पास अभी कुछ दिन पहले ही आई है. और सच कहूँ तो अभी तब इस कॉमिक्स तो पढ़ा तक नहीं इसलिए इस की कहानी कैसी होगी उसके बारे में कुछ भी कहना इस कहानी के साथ इन्साफ नहीं होगा. इसलिए इसकी कहानी के बारे में कुछ न कह कर इसके चित्रों के बारे में बात करूँगा . कार्टून चित्र है ( जो मुझे नहीं पसंद है ) पर देखने में साफ और सुन्दर बने है और ये मनोज कॉमिक्स के सुनहरे दौर की कॉमिक्स है इसलीये कहानी की भी अच्छी होने की पूरी उम्मीद है बाकि आप सब पढ़कर इस बारे में अपनी राय से मुझे अवगत करवाएं.

Friday, 11 May 2012

SET NO. 58



MCK(S)-201 वफादार साँप
http://www.mediafire.com/download.php?7n7a5zepa9s520o
MCK(S)-202 तपस्या का फल
http://www.mediafire.com/download.php?o38ldx6vhtxl97t
MCK(S)-203 गंगाराम टल्ली के फजीते
http://www.mediafire.com/download.php?q9w1qw2a1bs2y6d
MCK(S)-204 नफरत की चिंगारी
http://www.mediafire.com/download.php?51xe62den8bf8ea
MCK(S)-205 दौलत मांगे खून
http://www.mediafire.com/download.php?e3852wz0ktyb83d
MCK(S)-206 मैं हूँ अफलातून
http://www.mediafire.com/download.php?cvwd4pbps10a6r8
MCK(S)-207 तांत्रिक त्रिकाली और मानव फूल
http://www.mediafire.com/?w521c2m5mwmb1xt
MCK(S)-208 ठगों का व्यापार
http://www.mediafire.com/download.php?66ontd2o1164jat

Thursday, 10 May 2012

Goyal-98-Khooni Murti


Download 22MB
Download 10 MB

SET NO.57


MCK(S)-193 रहस्यमयी माला और इंसपेक्टर भाला
http://www.mediafire.com/download.php?68aj6oy3ddlw1am
MCK(S)-194 कल्लू के नए कारनामे
http://www.mediafire.com/download.php?8e81ma46r3zn1un
MCK(S)-195 बदला और बलिदान
http://www.mediafire.com/download.php?ntbtdvdceeobw1m
MCK(S)-196 श्रीमान चार सौ बीस
http://www.mediafire.com/download.php?c7u25otjot5jpt4
MCK(S)-197 सभी दीवाने दौलत के
http://www.mediafire.com/download.php?o87a99ha4h9teq0
MCK(S)-198 भाग्य की देवी और हठयोगी
http://www.mediafire.com/download.php?qjqx3m6xpqn5qad
MCK(S)-199 अनोखा चोर
http://www.mediafire.com/download.php?6wplf8uaz2ol06t
MCK(S)-200 नागकन्या का प्रतिशोध
http://www.mediafire.com/download.php?3wrlvdykjzy0n40

SET NO.56


MCK(S)-185 अफीमी लाल और ड्रैगन
http://www.mediafire.com/download.php?455euz3caw3hbke
MCK(S)-186 समय बड़ा बलवान
http://www.mediafire.com/download.php?qw64x6oygnh7421
MCK(S)-187 खौफनाक महल
http://www.mediafire.com/download.php?evjnaacicfdazie
MCK(S)-188 टिन्नी और मौत का जाल
http://www.mediafire.com/download.php?6xd94v3tw2jp15v
MCK(S)-189 नागकन्या और एक आंख वाला राजा
http://www.mediafire.com/download.php?bblb100pz3s57wf
MCK(S)-190 दोस्त की कुर्बानी
http://www.mediafire.com/download.php?avbj8mqvrmqc5q3
MCK(S)-191 जीतेन्द्र के कारनामे - मुफ्त का डॉक्टर
http://www.mediafire.com/download.php?bs10000xxpg4xw7
MCK(S)-192 अमर द्वीप का रहस्य
http://www.mediafire.com/download.php?l4l4ti1slk2l52p

Tuesday, 8 May 2012

गोयल कॉमिक्स-95-आत्मा का इन्साफ

Download 19MB
Download 12 MB

आत्मा का इन्साफ डरावनी कॉमिक्स में से एक पर औरों से कुछ अलग लगी. डरावनी कॉमिक्स का एक अपना बाज़ार था. और अगर राज कॉमिक्स की बात करें तो नागराज के अलावा वो डरावनी कॉमिक्स ही थी जिसने आज तक राज कॉमिक्स को जिन्दा रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है . पर ऐसी कॉमिक्स लिखने में लेखक से पास कहानी के लिए ज्यादा गुंजायश नहीं होती है इस कॉमिक्स में भी कुछ वैसा ही है पर फिर भी एक नयापन है जो की कहानी में ताजगी देता है. पढने के बाद अच्छा लगता है और ख़ुशी मिलती है कहानी अच्छी है और पढ़कर अच्छा लगेगा पर डर लगने जैसा कुछ भी नहीं लगता इसमें. पर पढ़े जरुर अच्छा लगेगा ही .

Monday, 7 May 2012

MCK-511- झुम्मन मियां और चमत्कारी तेग


Download
नाम से ही लगता है की ये कहानी हमको हँसाएगी और सच कहूँ पढ़कर निराशा नहीं हुवी. कहानी ने पूरा मनोरंजन किया. कहानी विजय कुमार वत्स जी की है और उन्होंने हमेशा की तरह हमारा पूरा मनोरंजन किया है. इस कॉमिक्स की कहानी से ज्यादा इसकी पोस्टिंग मजेदार है. ये कॉमिक्स असुतोस ने स्कैन की थी लगभग ३ महीने पहले और मुझे पोस्ट करने को दी थी ब्लॉग पर. मुझे लगा मैंने ये कॉमिक्स पोस्ट कर दी है. और ये मेरे पास एडिट होकर पड़ी रही. फिर कल जब मोहित की पेंडिंग लिस्ट आई तो पता चला के ये तो पोस्टेड ही नहीं है फिर क्या था मै अपनी गलती सुधारते हुवे इससे पोस्ट कर रहा हूँ आप सब इसका आनंद ले .

Sunday, 6 May 2012

SET NO.55


MCK(S)-177 सुनहरा जंगल
http://www.mediafire.com/download.php?81e16l1kq8qtqch
MCK(S)-178 जलकरण और सफ़ेद गुलाब
http://www.mediafire.com/download.php?k6455c4euw9i1rk
MCK(S)-179 दोस्त और दुश्मन
http://www.mediafire.com/download.php?c7e660j8vp8ac10
MCK(S)-180 शैतान की खोपडी
http://www.mediafire.com/download.php?7t9bh3wi55vvndy
MCK(S)-181 शैतान की चाल
http://www.mediafire.com/download.php?aktkc2gjt20a8tx
MCK(S)-182 मौत मेरी बाँहों मे
http://www.mediafire.com/download.php?vdhoz73xztzdjw9
MCK(S)-183 काली घाटी का रहस्य
http://www.mediafire.com/download.php?p39czq27ghwufhu
MCK(S)-184अफीमी लाल और काना भूत
http://www.mediafire.com/download.php?at00xrkbtwakg92

Friday, 4 May 2012

Prakope


Download
इस कॉमिक्स को राज कॉमिक्स की वेब साईट से ऑनलाइन पढ़ा जा सकता है जिसका लिंक निचे दिया गया है यहाँ से ऑनलाइन पढ़े
और भी कॉमिक्स पढने और खरीदने के लिए राज कॉमिक्स की वेब साईट पर विजिट करे
http://rajcomics.com

SET NO.42


MCK(B)-163 लाल डायरी का रहस्य
http://bit.ly/x7vdu7
MCK(B)-164 सोने का बाण
http://bit.ly/yYna4v
MCK(B)-165 क्रुक बोंड और शाही महल का षडयंत
http://bit.ly/Ax6QQN
MCK(B)-166 खूनी हार
http://bit.ly/ys5W2m

MC-1112-Ma Ka Karz

https://drive.google.com/open?id=0B6ar1oxMdhzaQS1RUjc4ZW5NZTg